Vitthal Rukmini temple decorated with 7000 Mangoes, to be distributed among Covid patients. According to Hindu scriptures Akshaya Tritiya considered as one the most auspicious days of the year is being celebrated across the country in the shadow of Covid-19.
Coronavirus महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप देश पर इस कदर टूटा है कि श्मशान घाट लाशों से पटे हुए हैं। Covid-19 मामलों के दैनिक आंकड़े पहली बार दुनिया में सबसे अधिक India में दर्ज किए गए हैं दूसरी लहर में ये आंकड़ा 4 लाख मरीजों के पार पहुंच गया। हालांकि स्थिति में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, नए केस में भी गिरावट देखी जा रही है।
#VitthalRukminiTemple #7000Mangoes #Covid-19